दैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 04:39 AM ISTफरीदाबाद. कोरोना का शहर में कहर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को तीन महिला समेत चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 55 नए केस सामने आए। दो दिन में मौत का आंकड़ा सात तक पहुंच गया। थोड़ी राहत की बात यह है कि 13 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।कोविड 19 के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि 24 घंटे में तीन महिला समेत चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोविड गाइड लाइन के अनुसार इन सभी का अंतिम संस्कार किया गया।मरने वालों में डबुआ कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय महिला, बल्लभगढ़ निवासी 49 साल की महिला, राजीव कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग और इंद्रा कांप्लेक्स निवासी 48 वर्षीय महिला शामिल है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डबुआ कॉलोनी निवासी महिला पहले से ही किडनी की बीमारी से जूझ रही थी। जबकि तीनों अन्य ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी से ग्रसित थे।वहीं दूसरी ओर गुरुवार को 55 नए केस भी सामने आए। अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1050 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुतािबक नए केस ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, पन्हेड़ा खुर्द, एसी नगर, भारत कॉलोनी, खेड़ी कलां, एसजीएम नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेहतपुर आदि के रहने वाले हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 23:03 UTC