भेजें वॉट्सऐप स्टीकर्सयह वैलंटाइंस डे का मौका है। इस मौके पर सभी लोग अपने करीबियों और चाहने वालों को शुभकामना संदेश के जरिए विश करते हैं। अधिकतर लोग विश करने के लिए वॉटसऐप (WhatsApp) मेसेज का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप पर आप स्टिकर्स के जरिए भी किसी को विश कर सकते हैं। वैलंटाइंस डे (Valentine’s Day) के लिए वॉट्सऐप पर खास तरह के स्टिकर्स मिलते हैं। इन्हें आप डाउनलोड करके इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको इसी का तरीका बता रहे हैं।सबसे पहले वॉट्सऐप में जाकर किसी चैट को ओपन करें।अब Emoji वाले आइकन पर टैप करें।यहां आपको इमोजी और GIF के बाद तीसरा ऑप्शन Stickers का दिखाई देगा।Stickers के ऑप्शन पर जाएं। जहां आपको पहले से मौजूद स्टिकर्स दिखाई देंगे।अब दाईं तरफ दिख रहे + (प्लस) के साइन पर टैप करें।अब स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं और Get more stickers को चुनें।यहां आपको अलग-अलग तरह के स्टिकर्स की लिस्ट दिखाई देगी।इन्हीं में से वैलंटाइंस डे वाले किसी स्टिकर्स पर टैप करें।अब आप गूगल प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।अपनी पसंद के स्टिकर्स Install कर लें। स्टिकर्स का नया ऐप डाउनलोड हो जाएगाइस नए ऐप को ओपन करें और Add to WhatsApp ऑप्शन को चुनें।ऐसा करने पर आपके वॉट्सऐप के स्टिकर्स सेक्शन में नए स्टिकर्स आ जाएंगे।ऐंड्रॉयड यूजर्स की तरह आईफोन यूजर्स को अलग से स्टिकर्स डाउनलोड करने की सुविधा नहीं मिलती है।हालांकि वह भी वैलंटाइंस डे स्टिकर्स का फायदा उठा सकते हैं।आपको जैसे ही कोई पसंद का स्टीकर चैट पर मिलता है, इसे Favourite मार्क कर लें।अब इस स्टीकर का इस्तेमाल आप भी कर पाएंगे।
Source: Navbharat Times February 13, 2020 07:07 UTC