दूर-दूर तक गुलाबी और सुनसान बीच और पास में लहरों की अटखेलियां। न किसी तरह की बंदिश और न किसी तरह से डिस्टर्ब होने का डर। खुले में जो चाहे मन करो। लव मेकिंग के लिए इससे बेहतर माहौल और क्या हो सकता है। और यह जगह मिल सकती है आपको फ्रेंच पॉलिनेशिया के टिकाहाउ आइलैंड में। दक्षिणी प्रशात महासागर में स्थित यह द्वीप 'हनीमून का स्वर्ग' कहा जा सकता है। वैसे भी इसे the sexiest place on Earth यानी धरती के 'सबसे सेक्सी स्थान' का खिताब मिल चुका है। जब जगह खुद में सेक्सी हो तो पार्टनर के साथ लव मेकिंग और उसे कुछ खास फील कराने का बहुत ही शानदार मौका होता है। आइए आज आपको इस द्वीप के बारे में बताते हैं...
Source: Navbharat Times January 01, 2020 08:37 UTC