एक सैनिक की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी की झलक दिखाने वाला एक वीडियो भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने जारी किया है. देश की रक्षा के लिए तत्पर फौजियों को सलाम करते हुए IAF के इस वीडियो में सुखोई-30 और राफेल विमान आकाश की ऊंचाइयों को चूमते दिख रहे हैं. मैं भारतीय वायु सेना का योद्धा हूं और मौत को पीछे छोड़ना मेरी फितरत है.'' साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. इससे पहले सेना के नए प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी नए साल की शुभकामनाएं दी थीं.
Source: NDTV January 01, 2020 08:26 UTC