खास बातें असदुद्दीन ओवैसी ने सीमा सिरोही का एक लेख ट्वीट किया है ओब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने इस लेख को छापा है लेख में मोदी सरकार की आलोचना की गई हैऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक लेख को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि लोकतंत्र में विपक्ष का सम्मान किया जाना चाहिए न कि उसे धूमिल किया जाना चाहिए. हालांकि, कुछ लोगों को ऐसा करना नहीं आता पर ज्यादातर लोगों की भलाई के लिए यही इकलौता रास्ता है.ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के इस लेख में '2020 के लिए एक सवाल है कि क्या भारत वापसी कर पाएगा?' लेख में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की 2019 की चुनावी जीत को उनके द्वारा लिए गए फैसलों ने धूमिल कर दिया. इस लेख में मोदी सरकार द्वारा 2019 में लिए गए फैसलों पर टिप्पणी की गई है. लेख के सबसे आखिर में वे पंक्तियां लिखी हैं जिन्हें सांसद ओवैसी ने शेयर किया है.
Source: NDTV January 01, 2020 08:26 UTC