sadhvi Pragya Singh Thakur: विवादित बयान पर सवाल से भड़कीं साध्वी प्रज्ञा, कहा- मुझे सताने वालों से माफी मंगवाएंगे? - now pragya seeks apology from those who tortured her - News Summed Up

sadhvi Pragya Singh Thakur: विवादित बयान पर सवाल से भड़कीं साध्वी प्रज्ञा, कहा- मुझे सताने वालों से माफी मंगवाएंगे? - now pragya seeks apology from those who tortured her


भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शनिवार को कहा कि उन लोगों को मुझसे माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने 9 साल तक जेल में प्रताड़ित किया। श्राप के चलते शहीद हेमंत करकरे की मौत का बयान देने वाली साध्वी प्रज्ञा से पत्रकारों ने जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो वह भड़क गईं। मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, 'क्या आप (पत्रकार) उन लोगों से माफी मंगवा सकते हैं, जिन्होंने मुझे 9 साल तक (जेल में) पीड़ित किया। मंगवा सकते हैं तो बताइये।’प्रज्ञा ने कहा, ‘इन लोगों से आप मेरे सामने क्षमा मंगवाइये। मैं आपको कह रही हूं। आपको अधिकार दे रही हूं।’उन्होंने कहा कि मैंने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बारे में दिए गए बयान पर मैंने खुद क्षमा मांग ली है। मैंने मीडिया के सामने क्षमा मांगी है।जेल की व्यथा सुनाते हुए उन्होंने कहा, ‘15 से 20 पुरूष एक साथ बेल्ट से मारते थे। ठीक है। ध्यान रखना इस बात का। क्या यह कानून के संगत है और ऐसी अनेक प्रताड़ना दिन-रात दी। नंगा करके, उल्टा लटका करके …..। कौन से कानून में है ऐसा।’ प्रज्ञा ने कहा, ‘इसका आप (पत्रकार) स्वयं उत्तर ढूंढ़ लीजिए। बाकी आपके समझ में आ जाएगा।’साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में मुंबई एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे पर जेल में यातना देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मैंने करकरे का सर्वनाश होने का श्राप दिया था और इसके सवा माह बाद आतंकवादियों ने उन्हें मार दिया। हालांकि, इस बयान के एक दिन बाद चारों तरफ से आलोचना होने के बाद प्रज्ञा ने अपना बयान वापस ले लिया था और माफी भी मांग ली थी।


Source: Navbharat Times April 20, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */