यूपी के देवरिया जिले में प्रेमी के साथ घर से भाग रही एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार रात हुई घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा गिरफ्तार युवकों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र की एक युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी कहीं और हो जाने के बावजूद भी दोनों का मिलना जारी रहा। इसी बीच हाल ही में दोनों ने घर छोड़ कर भागने का प्लान बनाया और प्रेमी के कहने पर युवती ट्रेन पकड़ने शुक्रवार देर रात गौरीबाजार पहुंची थी। इसी बीच वहां मौजूद कुछ युवकों की नजर इन दोनों पर पड़ गई।महिला के मुताबिक युवकों ने यहां उसके प्रेमी को मारपीट कर भगा दिया और युवती को अगवा कर चीनी मिल के पास ले गए। यहां इन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। हरकत में आई पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस की टीम इस केस से जुड़ी और जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
Source: Navbharat Times April 20, 2019 14:02 UTC