लोकसभा चुनाव / शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेसी नेता ने एफआईआर दर्ज करवाने दिया ज्ञापन - News Summed Up

लोकसभा चुनाव / शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेसी नेता ने एफआईआर दर्ज करवाने दिया ज्ञापन


Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 07:25 PM ISTमप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने की मांगइंदौर. भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा एटीएस के पूर्व चीफ शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने पंढरीनाथ थाना पहुंचकर डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अशोक चक्र पाने वाले शहीद करकरे को देशद्रोही और तेरा सर्वनाश होगा.. जैसे शब्द कहे। हम इसकी निंदा करते हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग करते हैं। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव शनिवार शाम प्रदेश महामंत्री पीके उपाध्याय के साथ पंढरीनाथ थाने पहुंचे और शहीद करकरे को देशद्रोही कहने वाली प्रज्ञा सिंह के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। उन्हांेने डीजीपी के नाम एक ज्ञापन पंढरीनाथ थाना प्रभारी रार्बट गिरवाल को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही कहने वाले बयान का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा- प्रज्ञा ने गुरुवार शाम भोपाल में गांधी नगर के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि मैंने हेमंत करकरे से कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा और सवा महीने बाद उसे आतंकियों ने मार दिया। उस दिन सूतक का अंत हो गया।यादव ने कहा - प्रज्ञा सिंह ने शहीदों के संबंध में जो बयान दिया है, वह शहीदों का अपमान है। देश में शहीदों का अपनाम करने का हक किसी को नहीं है। एक तरफ भाजपा आतंकवाद और शहीदों के नाम का राजनीतिक फायदे के लिए उपयोग कर रही है। भाजपा ने शहीद करकरे को देशद्रोही घोषित करने का अक्षम्य जुर्म किया है। अशोक चक्र से सम्मानित करकरे ने आतंकवादियों से लड़ते हुए बलिदान दिया। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे प्रत्याशी का विकल्प दे रहे हैं, जो करकरे जैसे शहीद के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करती हैं और देश के शहीदों का अपमान कर रही हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रवाद का दिखावा करने वाले अब क्यों मौन हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा बताए कि शहीद हेमंत करकरे शहीद हैं कि देशद्रोही। यहां भाजपा का असली चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया हैसाध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बयान लिया वापस : शहीद हेमंत करकरे को लेकर सुबह दिए गए विवादित बयान पर विराेध बढ़ता देखा साधवी ने अपना बयान वापस ले लिया है। इस मामले में देशभर से आ रही कड़ी प्रतिक्रियाओं के बाद यू टर्न लेते हुए कहा, "जो मैंने कहा था कि वह मेरी व्यक्तिगत पीड़ा थी, जो मैंने सुनाई थी। अगर मेरे शब्दों से दुश्मनों को ताकत मिलती है तो मैं अपना बयान वापस लेती हूं। जो सैनिक मुंबई हमले मारा गया, मैं उसका सम्मान करती हूं।असल में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इसके बाद बवाल मचा तो भाजपा ने भी उनके बयान से कन्नी काट ली और इसे साध्वी का निजी बयान बता दिया। वहीं, प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान का मप्र चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया और जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बैकफुट पर आना पड़ा।


Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */