ragpickers gang raped goa woman: कूड़ा बीनने वालों ने गोवा की महिला से किया था रेप, एक आरोपी गिरफ्तार - ragpickers rape goa woman waiting at delhi bus stand one arrested - News Summed Up

ragpickers gang raped goa woman: कूड़ा बीनने वालों ने गोवा की महिला से किया था रेप, एक आरोपी गिरफ्तार - ragpickers rape goa woman waiting at delhi bus stand one arrested


हाइलाइट्स दिल्ली में पिछले महीने गोवा की महिला के साथ गैंग रेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तारपुलिस के मुताबिक, महिला से गैंग रेप करने वाले दोनों आरोपी कूड़ा बीनने वाले थे, एक गिरफ्तारपुलिस ने कहा कि आरोपी खालिद ने जुर्म कबूल कर लिया है, दूसरे आरोपी मुन्ना की तलाश जारीपुलिस के मुताबिक, खालिद ने बताया कि घटना वाले दिन वह और मुन्ना नशे में थेदिल्ली में एक बस स्टैंड पर इंतजार करते वक्त गोवा की एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार और हमला की घटना के करीब एक महीने बाद इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य संदिग्ध अब भी फरार है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह घटना 16 सितंबर को हुई थी और गिरफ्तारी पिछले बुधवार को हुई। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के कचरा बीनने वाले संदिग्धों की पहचान के लिए 4,000 लोगों का सत्यापन किया गया। पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर खालिद को सराय काले खां क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जबकि मुन्ना की तलाश जारी है।पुलिस ने कहा कि खालिद ने जुर्म कबूल कर लिया है और कहा है कि वह और मुन्ना घटना की रात नशे में थे। उन्होंने बताया कि खालिद को अदालत में पेश किया गया। मुन्ना को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस ने बताया कि महिला साय काले खां बस स्टैंड से बस पकड़ने वाली थी लेकिन वह वहां समय से काफी पहले पहुंच गई थी। तब महिला ने पास के इंद्रप्रस्थ पार्क बस स्टॉप के नजदीक रात में रूकने का फैसला किया। जब वह सो रही थी, तभी दोनों आरोपी अब्दुल खालिद और मुन्ना उसके पास आए और उसे खींचकर बस स्टॉप के पीछे की झाड़ियों में ले गए और कथित तौर पर उसका रेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला की पिटाई भी की।(यौन हमलों से जुड़े मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के तहत पीड़ित की निजता की रक्षा के लिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है)


Source: Navbharat Times October 20, 2019 23:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */