भाजपा-जजपा ने पंजाबी तो कांग्रेस ने जाट वोट पर किया फोकसDainik Bhaskar Oct 21, 2019, 04:47 AM ISTहलके के चुनावी समीकरण उलझे दिख रहे हैं। त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। -पढ़िए अशोक कौशिक की रिपोर्टजाट बाहुल्य सीट पर भाजपा-जजपा ने पंजाबी समुदाय पर जबकि कांग्रेस ने ओमप्रकाश पंघाल को उतार कर जाट समुदाय के वोट बैंक पर फोकस किया हुआ है। इनके बीच प्रेम सिंह मलिक ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उतरकर चुनाव को रोचक व कड़ा बना दिया है। हलके में तीन उम्मीदवारों में मुकाबला होता दिख रहा है। एक लाख 80 हजार से अधिक मतदाताअों को समेटे हांसी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 60 हजार वोटर जाट समुदाय के हैं।करीब 22 हजार वोटों के साथ पंजाबी समुदाय दूसरे नंबर का संख्या बल रखता है। दो बार निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं व तीसरी बार भी निर्दलीय प्रत्याशी मुकाबले में है। हलके से कांग्रेस तीन बार, दो बार निर्दलीय, दो बार हरियाणा जनहित कांग्रेस बीएल व एक-एक बार जनता पार्टी, हविपा, लोकदल व बीजेपी के प्रत्याशी चुनावी जीत दर्ज कर चुके हैं।भाजपा ने पंजाबी नेता एवं 2009 में विधायक रह चुके विनोद भ्याणा को मैदान में उतारा है, दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी ने हांसी से तीन बार विधायक रहे अमीरचंद मक्कड़ के पौत्र राहुल मक्कड़ को टिकट दी है। कांग्रेस अौर इनेलो के प्रत्याशियों को इस रेस में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ प्रेम सिंह मलिक ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतर कर मुकाबले काे रोचक बना दिया है। इनका सातबास के गांवों में अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इससे जजपा व भाजपा को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। हांसी बस स्टैंड के पास मोबाइल विक्रेता प्रवीण कुमार ने बताया कि राहुल मक्कड़ व विनोद के मुकाबले को प्रेम सिंह ने अौर रोचक बना दिया है।
Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 23:15 UTC