'काव्यवेला' संस्थान की ओर से एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें संजय भारद्वाज, रासबिहारी पांडेय, अरुण दुबे, मार्कंडेय त्रिपाठी, हरि शर्मा, किशन अग्रवाल, राजू मिश्र, कुसुम तिवारी, शोभा स्वप्निल, अलका अग्रवाल सिगतिया और विजय लक्ष्मी सिंह ने कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. नंदलाल पाठक ने की और संचालन किया पं. किरण मिश्र ने। कार्यक्रम के संयोजक थे रवींद्र मिश्र।halchal-----------सामाजिक संस्था श्रीजीणमाता प्रचार मंडल, मुंबई की ओर से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को फीस के लिए सहयोग राशि वितरित की गई। इस मौके पर मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की नगरसेविका शानू गोहिल, मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, सुमित अग्रवाल और संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।halchal 1-----------राजकुमारी धूत के विचारों के संकलन 'मन के मोती' पुस्तिका का विमोचन यशवंत राव चव्हाण ऑडिटोरियम, चर्चगेट में किया गया। इस अवसर पर पुंडरिक महाराज, चंद्रप्रकाश, राम निवास धूत, लक्ष्मी नारायण बियानी, अजय धूत और आदित्य धूत के आलावा जुगल बिहारी परिकर के सदस्य और अन्य उपस्थित थे।halchal 2
Source: Navbharat Times July 25, 2019 03:00 UTC