Noida News: बूंदाबांदी से ही काबू में प्रदूषण - pollution in overdrive - News Summed Up

Noida News: बूंदाबांदी से ही काबू में प्रदूषण - pollution in overdrive


n एनबीटी न्यूज, नोएडा हल्की बूंदाबांदी से ही बुधवार को प्रदूषण काबू में आ गया। बारिश के बाद एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 178 पॉइंट दर्ज किया गया। सेक्टर-1 में यह न्यूनतम 155 पॉइंट रेकॉर्ड हुआ। कई दिनों से यह 400 पॉइंट के आसपास बना हुआ था। अगले 7 दिनों तक मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। बारिश के साथ ही आंधी के भी आसार बन रहे हैं। इन सबके बीच प्रदूषण का स्तर और नीचे आने की उम्मीद जताई जा रही है। हल्की बारिश के बाद उमस से भी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 25 जुलाई को तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ ही अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक तापमान रोज एक डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा, लेकिन इस दौरान होने वाली बारिश से अधिक गर्मी महसूस नहीं होगी।


Source: Navbharat Times July 25, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */