gurgaon News: पीजी के मैनुअल एडमिशन शुरू - pg's manual admission starts - News Summed Up

gurgaon News: पीजी के मैनुअल एडमिशन शुरू - pg's manual admission starts


\Bएनबीटी न्यूज, गुड़गांव\Bपीजी एडमिशन के लिए बुधवार से मैनुअल प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो कटऑफ के बाद अब बची सीटों पर कॉलेज अपने स्तर पर एडमिशन कर रहे हैं। 31 जुलाई से पहले यह एडमिशन प्रक्रिया खत्म की जाएगी। ताकि एक अगस्त से सुचारु रूप से क्लासेज लग पाएं। एडमिशन प्रक्रिया में देरी के कारण अभी तक कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। अंडर-ग्रैजुएशन में कुछ विषयों की कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं, लेकिन पीजी में एडमिशन प्रकिया देर से शुरू होने के कारण अभी छात्रों को इंतजार करना पड़ेगा। गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के एडमिशन नोडल अधिकारी संदीप मान ने बताया कि फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर पीजी के एडमिशन लिए जा रहे हैं। जो छात्र कॉलेज में आ रहे हैं, उन्हें पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन मिल रहा है। लेकिन इसके लिए भी छात्रों की मेरिट को आधार माना गया है। यह फिजिकल वेरिफिकेशन तब तक किया जाएगा, जब तक सीटें नहीं भर पाती हैं। कई छात्रों का हाई पर्सेंटेज होने के बावजूद भी कटऑफ में नाम नहीं आया है। लेकिन अब छात्र अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज पहुंचकर अपना एडमिशन कर सकते हैं। वहीं पोस्ट ग्रैजुएशन में भी जल्द ही रिजर्व सीटों को जनरल कैटिगरी में बदला जाएगा, ताकि जनरल कैटिगरी के छात्रों को सभी सीटों पर एडमिशन मिल सके।


Source: Navbharat Times July 25, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */