many companies copied these five technology trends from xiaomi- Navbharat Times Photogallery - News Summed Up

many companies copied these five technology trends from xiaomi- Navbharat Times Photogallery


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी 2014 में Mi 3 स्मार्टफोन लॉन्च के साथ भारत आया था। अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर प्रीमियम फीचर्स वाला Mi 3 लाकर शाओमी जल्द ही इंडियन मार्केट में छा गया। इसके बाद शाओमी ने मिड रेंज और बजट रेंज सेगमेंट में रेडमी सीरीज के कई डिवाइस लॉन्च किए और वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइसेज के साथ बड़ा यूजरबेस तैयार करने में पूरी तरह सफल रहा। शाओमी ने यही तरीका वियरेबल डिवाइसेज, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए अपनाया और पांच साल में कंपनी स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी और वियरेबल्स का टॉप ब्रैंड बन चुका है। इसके बाद कई टेक ब्रैंड्स और खासकर स्मार्टफोन मेकर्स ने भारत में शाओमी की 'नकल' की है। ये हैं वह पांच टेक ट्रेंड्स जिनकी शुरुआत शाओमी ने की और बाकी कंपनियों ने जिनकी 'नकल' की है,


Source: Navbharat Times July 18, 2019 06:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...