Updated: Jul 18, 2019 12:32 pm ISTgovernment of pakistan tweet about kulbhushan jadhav icj verdict giriraj singh give...‘इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस’ (आईसीजे) ने बुधवार को पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने उनकी फांसी पर रोक लगा दी है। भारत के हक में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने जाधव को काउंसलर एक्सेस देने का आदेश भी दिया। लेकिन आईसीजे के इस फैसले को पाकिस्तान ने ट्वीट कर उसे अपनी जीत बताया। पाक के इस रिएक्शन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐसा जवाब दिया कि जनता उनकी फैन हो गई है! क्या लिखा पाकिस्तान ने? 😂😂😂😂 — Lali (@LaliGanguli) July 17, 2019I’m dying 😂😂😂😂 — Bhrustrated (@AnupamUncl) July 17, 2019Tweet of the year ? 😂😂😂😂😂😂 — 𝓑𝓲𝓰𝓲𝓵𝓾 ViGnEsH 🔥 (@VignesHari1) July 18, 2019जीवन एक मीम है : पाकिस्तान 🤣🤣 — Gabbar Singh 🇮🇳🇮🇳 (@IntolerantMano2) July 17, 2019पाकिस्तान एक मीम है ..😂🤪 — Kumar Amit Bhagat ↗️🔱🚩 (@Amitk_Bhagat) July 17, 2019ऐसा कौन धोता है सर 😂😂😂😂😂 क्या पटका है — Shobhit Agarwal Azad (@TheShobhitAzad) July 17, 2019International bezzati!! गौरतलब है कि जाधव को पाकिस्तान ने भारतीय जासूस बताते हुए मौत की सजा सुनाई हुई है। पाक का कहना है कि वह आतंकी गतिविधि में शामिल थे। जबकि भारत ने इसे गलत बताते हुए इसके खिलाफ आईसीजे में अपील की थी। इसी मामले में 17 जुलाई को नीदरलैंड के हेग स्थित आईसीजे ने पाक से कहा है कि वह भारतीय नागरिक जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे। कोर्ट के इस फैसले पर पाक ने ऐतराज जताया। लेकिन आईसीजे ने इसे खारिज कर दिया। नीदरलैंड में द हेग के ‘पीस पैलेस’ में सार्वजनिक सुनवाई हुई, जिसमें अदालत के प्रमुख न्यायाधीश अब्दुलकावी अहमद यूसुफ मे फैसला पढ़कर सुनाया। 16 में से 15 जज, भारत के हक में थे।
Source: Navbharat Times July 18, 2019 06:43 UTC