प्री-डायबिटिक रोगी घबराएं नहीं, बेहद आसान है इसका इलाज; जानें लक्षण और बचाव - News Summed Up

प्री-डायबिटिक रोगी घबराएं नहीं, बेहद आसान है इसका इलाज; जानें लक्षण और बचाव


से ज्यादा है और पी.पी. शुगर (खाने के 2 घन्टे बाद) 200 मि.ग्रा.से ज्यादा होती है। और अगर आपको डायबिटीज नहीं हैं लेकिन आप सामान्य भी नहीं हैं तो आपकी फास्टिंग शुगर-100 -126 मि.ग्रा. शुगर (खाने के 2 घन्टे बाद) 140-200 मि.ग्रा. है तो यह प्री-डायबिटीज की अवस्था है। दूसरे शब्‍दों में, यदि ब्‍लड की जांच की जाए एवं खाली पेट ग्लूकोज का स्तर 100 से अधिक एवं भोजन या 75 ग्राम ग्लूकोज लेने के बाद 140 से अधिक होने लगे तो इसे प्री-डायबिटीज कहा जाता है। यानी अब आप डायबिटीज की कतार में हैं।प्री-डायबिटीज की अवस्था क्‍यों खतरनाक है? यह भविष्य में डायबिटीज होने की सूचना देता है। प्री-डायबिटीज वालों को भी डायबिटीज के दुष्परिणामों के होने का खतरा उतना ही रहता है।इस अवस्था से बचने के लिए क्या करना चाहिए?


Source: Dainik Jagran July 18, 2019 06:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...