madarsa student: यूपी: बरेली स्टेशन पर ट्रेन से उतारे गए 113 मदरसा छात्र, पूछताछ के बाद छोड़े गए - 113 madarsa students stripped down from the train at bareilly station - News Summed Up

madarsa student: यूपी: बरेली स्टेशन पर ट्रेन से उतारे गए 113 मदरसा छात्र, पूछताछ के बाद छोड़े गए - 113 madarsa students stripped down from the train at bareilly station


सांकेतिक तस्‍वीरमालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लगभग 113 मदरसा छात्रों को शनिवार को संदेह के आधार पर बरेली रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया। पुलिस अधीक्षक (रेलवे) सुभाष चंद्र ने बताया कि इस ट्रेन में 100 से ज्यादा संदिग्ध बच्चों के होने की सूचना मिली थी। ट्रेन के बरेली पहुंचने पर उन बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने स्टेशन पर उतार लिया।सुभाष चंद्र ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ये बच्चे अलग-अलग मदरसों के हैं, जो छुट्टी के बाद वापस जा रहे थे। उनके नाम-पते की तस्दीक की जा रही है। बच्चे दिल्ली, हापुड़, अमरोहा और मुरादाबाद के मदरसों के बताए ये जा रहे हैं। इन बच्चों के पास उपलब्ध परिचय पत्र, आधार कार्ड, उनके घर और मदरसों के बताए गए पतों से पता चला है कि वे अलग-अलग मदरसों के छात्र हैं और वापस मदरसे जा रहे हैं। उन्हें अगली ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अभी जांच चल रही है। जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर बुलाया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिली थी कि 12 से 16 साल तक की उम्र के 100 से ज्यादा बच्चों को कहीं ले जाया जा रहा है। रेल प्रशासन को स्थानीय अभिसूचना इकाई से इसकी जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी इंटेलीजेंस और सिविल पुलिस ने ट्रेन को बरेली जंक्शन पर घेर लिया और बोगियों में मौजूद लड़कों को उतार लिया गया। रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।


Source: Navbharat Times June 29, 2019 16:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */