जम्मू कश्मीर के कुलगाम में संदिग्ध विस्फोट में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ाश्रीनगर, 29 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध विस्फोट में घायल हुए व्यक्ति ने यहां शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुलगाम के चद्दर गांव में कबाड़ की एक दुकान में हुए विस्फोट में इसी गांव के रहने वाले मोहम्मद अब्बास भट और दो अन्य घायल हो गये थे। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नजीर अहमद ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि भट और अन्य घायल यावर अहमद का सूरा के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।श्रीनगर, 29 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध विस्फोट में घायल हुए व्यक्ति ने यहां शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुलगाम के चद्दर गांव में कबाड़ की एक दुकान में हुए विस्फोट में इसी गांव के रहने वाले मोहम्मद अब्बास भट और दो अन्य घायल हो गये थे। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नजीर अहमद ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि भट और अन्य घायल यावर अहमद का सूरा के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरकार ने घटना के संबंध में जांच के आदेश दिये हैं।
Source: Navbharat Times June 29, 2019 16:39 UTC