4/5 अर्थव्यवस्था में सरकार का हस्तक्षेपकनाडा के दो शोधकर्ताओं ने विल्सन द्वारा अपनी पत्रिका में भारत पर सन् 1843 से लेकर 1860 तक लिखे गए लेखों का विश्लेषण किया, जो एक लेख के रूप में 2016 में प्रकाशित हुआ। लेख के मुताबिक, 19वीं सदी में राजनीतिक अर्थशास्त्र के उदार विचार लाइसेज-फेयर का समर्थन करते थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अर्थव्यस्था में सरकारी हस्तक्षेप को अपनाया और टैक्सेशन बढ़ाया। आर्टिकल के मुताबिक, इस अंतर को नस्ल के प्रति रुख से समझा जा सकता है।
Source: Navbharat Times January 20, 2019 11:46 UTC