कमल हासन की इंडियन 2 को मिल गया ये बड़ा बॉलीवुड स्टार - News Summed Up

कमल हासन की इंडियन 2 को मिल गया ये बड़ा बॉलीवुड स्टार


मुंबई। फिल्मकार शंकर ने करीब 22 साल पहले तमिल और हिंदी में फिल्म इंडियन बनाई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। अब इस इसके सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गई है जिसमें बॉलीवुड के एक बड़े स्टार को कास्ट किया गया है।जागरण डॉट कॉम ने आपको पिछले साल ही बताया था कि शंकर ने अपनी फिल्म 2.0 की तर्ज़ पर इंडियन 2 में भी साऊथ और बॉलीवुड का स्टार कॉम्बिनेशन बनाने की सोची है। फिल्म 2. 0 में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार थे और इंडियन 2 में लीड रोल निभा रहे कमल हासन के साथ अभिषेक बच्चन। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक बच्चन को फिल्म में अहम् रोल के लिए चुन लिया गया है। हालांकि अब तक इसके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभिषेक इन दिनों काफ़ी कम और चुन चुन कर फिल्में कर रहे हैं।हाल ही में इंडियन 2 का मुहूर्त हुआ और इस मौके पर कमल हासन खाकी वर्दी वाले लुक में थे l इस मौके पर ये भी खुलासा हुआ कि इस फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम् भूमिका में हैं lपिछले दिनों एक खबर आई थी कि शंकर अपनी फिल्म में फिर से अक्षय कुमार को रिपीट कर रहे हैं। अक्षय इंडियन 2 में विलेन का रोल निभा सकते हैं। पिछले दिनों निर्देशक शंकर षड्मुघम ने बताया था कि उन्होंने फिल्म इंडियन के दूसरे भाग के लिए कमल हासन को पहले ही साइन कर लिया था। और फिल्म 2.0 रिलीज़ के बाद इस फिल्म को शुरू करेंगे। कमल हासन को छोड़ कर बाकी की स्टारकास्ट शूटिंग के साथ ही फाइनल की जायेगी, जिसमें से बॉलीवुड और रीजनल फिल्म इंडस्ट्री के लोग होंगे ।पिछले साल इस फिल्म का एक लुक भी जारी किया गया था, जिसमें कमल हसन का वही सेनापति वाला लुक रखा गया था l साल 1996 में तमिल और हिंदी में आई इंडियन में कमल हासन के साथ मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर ने काम किया था। तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाली इंडियन एक आम भारतीय की कहानी थी जो देशप्रेम के लिए कई मोर्चों पर लड़ता है। इस फिल्म में कमल हासन ने अलग तरह का अवतार धरा था।यह भी पढ़ें: Box Office पर कमाई का तूफ़ान, साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनेगी उरीPosted By: Manoj Khadilkar


Source: Dainik Jagran January 20, 2019 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */