पिछले 4 सालों में सुरक्षाबलों ने 2018 में सबसे ज्यादा 257 आतंकी मार गिराए। एजेंसी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने 2017 में 213, 2016 में 150 और 2015 में 108 आतंकी मारे थे। 2018 में सेना ने 142 आतंकियों को 31 अगस्त तक ही मार गिराया था। अगस्त-2018 में सबसे ज्यादा 25 आतंकी मारे गए थे।एजेंसी के मुताबिक, पिछले चार सालों के दौरान 2018 में सबसे ज्यादा 12 आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है। 2017 में हथियार डालने वाले आतंकियों की संख्या 2 थी, जबकि 2016 में केवल एक आतंकी ने हथियार डाले थे। वहीं, 2015 में एक भी आतंकी ने आत्मसमर्पण नहीं किया था।2018 के दौरान सबसे ज्यादा हिंसक वारदातें 2018 के दौरान सबसे ज्यादा हिंसक वारदातें देखी गईं। 2017 में इस तरह की 279, 2016 में 223 और 2015 में 143 वारदातें हुईं। 2018 में इनकी संख्या पिछले साल से डेढ़ गुना ज्यादा रही।
Source: Dainik Bhaskar January 20, 2019 11:15 UTC