खास बातें सुनील शेट्टी की 5 साल बाद वापसी 'Marakkar' का फर्स्ट लुक आया 150 करोड़ की बड़ी बजट वाली फिल्मबॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) लंबे समय के बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. सुनील शेट्टी का फर्स्ट लुक आ गया है, जिसमें वह 16वीं शताब्दी के समुद्री योद्धा बने हुए हैं. इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ के आस-पास होगा. सुष्मिता सेन का फिटनेस Video फिर हुआ वायरल, एक्सरसाइज से कुछ यूं किया अट्रैक्टप्रियदर्शन के फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स के साथ वीएफएक्स का भी शानदार यूज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद इसे अगले साल तक रिलीज किया जा सकता है.
Source: NDTV January 20, 2019 11:15 UTC