jio annual plans: best annual recharge plans from airtel, bsnl, reliance jio, vodafone - BSNL, Reliance Jio, Vodafone ने लॉन्च किए एनुअल रिचार्ज प्लान्स, यहां जानें सब कुछ - News Summed Up

jio annual plans: best annual recharge plans from airtel, bsnl, reliance jio, vodafone - BSNL, Reliance Jio, Vodafone ने लॉन्च किए एनुअल रिचार्ज प्लान्स, यहां जानें सब कुछ


रिलायंस जियो गीगाफाइबर भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है। अगस्त 2018 में कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने इस ड्रीम प्रॉजेक्ट की घोषणा की थी। अपनी इसी हाइ स्पीड ब्रॉड सर्विस पर रिलायंस अपने यूजर्स को प्रीव्यू ऑफर दे रहा है। आइये जानते हैं इस ऑफर में क्या है खास।जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू ऑफर में जितने भी नए कनेक्शन दिए जाएंगे उनमें कॉम्प्लीमेंट्री 100 mbps की स्पीड के साथ 100जीबी प्रतिमाह का डेटा तीन महीने के लिए फ्री दिया जाएगा।अगर यूजर 100जीबी डेटा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो उन्हें कॉम्प्लीमेंट्री टॉप-अप के तहत 40जीबी का अतिरिक्त डेटा मिलेगा।जियो गीगाफाइबर की मदद से यूजर्स को 1Gbps की हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी।इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को 4500 रुपए जमा करने होंगे जो बाद में रिफंड हो जाएगा।4,500 रुपये की सिक्यॉरिटी अमाउंट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, जियो मनी और पेटीएम के द्वारा किया जा सकता है।प्रीव्यू ऑफर में यूजर्स से किसी भी प्रकार का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।जियो गीगाफाइबर के लिए इस वक्त केवल प्रीपेड प्लान ही उपलब्ध हैं। हालांकि कंपनी का कहना है कि इसके पोस्टपेड प्लान को भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।जियो गीगाफाइबर की सेवा भारत के 1100 शहरों में दी जाएगी।देश के 900 शहरों में इस सेवा की टेस्टिंग की जा रही है।15 अगस्त 2018 से इस सेवा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए थे।टेलीकॉम के क्षेत्र में जियो की एंटी के बाद से सभी नेटवर्क प्रोवाइडर्स के लिए कॉम्पटिशन बढ़ गया। इसके बाद से सभी कंपनियों ने यूजर के बेनिफिट्स को ध्यान में रखते हुए अपने प्लान्स में काफी बदलाव किए। सभी प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने एनुअल प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। यहां हम आपको सभी प्रमुख कंपनियों के एनुअल प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस एनुअल प्लान में आपको 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस रोजाना मिलते हैं। FUP लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।वोडाफोन का यह प्लान सलेक्टेड सर्किल्स में ही उपलब्ध है। प्लान की कीमत 1,499 रुपये है और वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस रोजाना मिलते हैं। डेटा की बात करें तो यूजर को इस एनुअल प्लान में 1GB डेटा रोजाना मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को वोडाफोन प्ले, लाइव टीवी, मूवीज और म्यूजिक का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है।भारतीय संचार निगम लिमिटेड के एनुअल प्लान की कीमत 1,699 रुपये है। इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर को 31 जनवरी 2019 तक 4.41GB डेटा डेली मिलेगा। इसके बाद 2GB डेटा रोजाना मिलेगा। FUP लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है।आपको बता दें कि भारती एयरटेल कोई भी एनुअल प्लान नहीं दे रहा है लेकिन यूजर 509 रुपये का रिचार्ज करके 90 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.4GB डेटा रोजाना पा सकते हैं। इसके अलावा 100 डेली एसएमएस रोज मिलते हैं। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times January 20, 2019 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */