ganpat sinh vasava: gujarat minister says let the pakistan answer whether the two months to go for lok sabha elections - गुजरात के मंत्री बोले-पाकिस्‍तान को जवाब दो, चाहे दो महीने टालना पड़े लोकसभा चु - News Summed Up

ganpat sinh vasava: gujarat minister says let the pakistan answer whether the two months to go for lok sabha elections - गुजरात के मंत्री बोले-पाकिस्‍तान को जवाब दो, चाहे दो महीने टालना पड़े लोकसभा चु


गुजरात के कैबिनेट मंत्री गणपत सिंह वसावा ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, चाहे इसके लिए आगामी लोकसभा चुनाव को टालना ही क्‍यों न पड़े। शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा कि पाकिस्‍तान को सबक सीखाना चाहिए, चाहे इसके लिए हमें लोकसभा चुनाव को दो महीने टालना ही क्‍यों न पड़े।वसावा ने कहा, 'भारत के 125 करोड़ लोग चाहते हैं कि देश के सुरक्षा बल इसी तरह की (जवाबी कार्रवाई) कार्रवाई करें। हम अपने जवानों की हत्‍या का बदला जरूर लेंगे। हमारा अपने सैनिकों में पूरा विश्‍वास है। सीआरपीएफ ने कहा है कि वह बदला लेने के लिए स्‍थान और समय का फैसला लेगी।'बता दें कि पिछले दिनों जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में बैठकर अपने लड़ाकों को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले का निर्देश दिया था।अजहर ने एक ऑडियो जारी कर आतंकियों को हमले का आदेश दिया था। अजहर का पिछले चार महीनों से आर्मी बेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वही पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान को दिया मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है। यही नहीं भारत ने पाकिस्‍तान से आयात होने वाले सामानों पर टैक्‍स दर को भी बढ़ाया है। भारत ने पाकिस्‍तान पर अंतरराष्‍ट्रीय दबाव बढ़ाने के लिए दुनियाभर के देशों से अपील की है। उधर, अमेरिका ने भी भारत के आत्‍मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है।


Source: Navbharat Times February 17, 2019 05:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */