faridabad News: 20 गौ वंश मुक्त कराए - liberate 20 cow dynasty - News Summed Up

faridabad News: 20 गौ वंश मुक्त कराए - liberate 20 cow dynasty


\Bएक संवाददाता, होडल\Bनैशनल हाइवे के श्रीनगर गांव के नजदीक बुधवार को पशु तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे गौ रक्षा समिति के सदस्यों ने जब ट्रक की तलाशी ली तो 20 गौ वंश बरामद किए, जिनमें से 3 मृत अवस्था में पाए गए। गौ रक्षा समिति के सदस्यों ने मामले की सूचना मुंडकटी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर गौ वंश को गौ सेवा धाम अस्पताल में छोड़ दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।गौ रक्षा समिति के प्रधान भगत सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिली कि केएमपी एक्सप्रेसवे से एक ट्रक गौ वंश लेकर मथुरा यूपी के लिए जाने वाला है। गौ रक्षा समिति के सदस्य केएमपी स्थित मथुरा रोड पर ट्रक के आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद ट्रक मथुरा रोड की तरफ मुड़ा तो समिति के सदस्यों ने ट्रक का पीछा किया। चालक ट्रक की स्पीड बढ़ाकर गांव श्रीनगर के समीप ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। समिति के सदस्यों ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 20 गौ वंश मिले।


Source: Navbharat Times October 11, 2019 02:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */