विस, नई दिल्ली : रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया है कि रेलवे कोई भी नीतिगत फैसला करने से पहले रेल कर्मचारी यूनियनों समेत सभी पक्षों से विचार विमर्श करेगा। नैशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे मैन्स के प्रतिनिधिमंडल को रेलमंत्री ने आश्वस्त किया कि रेलवे के समक्ष जो भी नीतिगत प्रस्ताव हैं, उनकी जानकारी फेडरेशन को उपलब्ध कराएगा। एनएफआईआर के महामंत्री एम. रघुवैया के नेतृत्व में यूनियन के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने रेलमंत्री से मिलकर रेलवे के निजीकरण और ट्रेनों की आउटसोर्सिंग पर चिंता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने रेलमंत्री को दिए ज्ञापन में मांग की कि कोई भी फैसला लेने से पहले रेल कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यूनियन के प्रवक्ता एस.एन. मलिक ने कहा कि रेलमंत्री से मांग की गई है कि रेलवे में ट्रेनों के निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
Source: Navbharat Times October 11, 2019 02:26 UTC