एनबीटी न्यूज, बल्लभगढ़शहर के श्री गोपाल मंदिर के 41वें वार्षिकोत्सव-संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ गुरुवार को आकाश सिनेमा पार्क में आचार्य जय प्रकाश मिश्र के सान्निध्य में हुआ। आचार्य ने भगवान राम चंद्र की स्तुति और राम-नाम के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राम नाम कलियुग में संजीवनी के समान है। राम की महिमा अपरंपार है। कलियुग केवल नाम आधारा। आचार्य ने सत्संग की महिमा व महत्ता को इन शब्दों में व्यक्त किया 'सत्संग की गंगा में जो नित्य नहाते है, पापी से पापी पावन बन जाते है।' इस अवसर पर मंदिर उपप्रधान कृष्णचंद शर्मा, जनकराज शर्मा, राजकुमार शर्मा, मदनलाल अरोड़ा, रमेश खट्टर, महेंद्र अरोड़ा, होशियार सिंह, कृष्ण भटेजा, सुरेश अनेजा, नरेश वधवा, चन्दर प्रकाश कालड़ा, राम प्रकाश चावला, संजय कुकरेजा और द्वारिका प्रसाद ने अपना सहयोग दिया। मंदिर के पुजारी चेतराम ने आरती और प्रसाद वितरण किया।
Source: Navbharat Times October 11, 2019 02:26 UTC