एनबीटी न्यूज, फरीदाबादथाना सराय ख्वाजा एरिया में कार सवार एक युवक ने युवती की कार को रोककर उसमें टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपित ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दर्ज मामले के अनुसार सेक्टर-91 में रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह सेक्टर-12 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है। गुरुवार को कार से डयूटी जा रही थी। आरोप है कि तभी पीछे से आई एक कार ने ओवरटेक करते हुए उसकी कार के बंपर में टक्कर मार दी। इसके बाद युवक ने उसका काफी देर तक रास्ता रोककर रखा। आरोप है कि कार सवार युवक सेहतपुर गांव का रहने वाला था। जिसे वह करीब 6-7 साल से जानती है। युवती के विरोध करने पर आरोपित युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Source: Navbharat Times April 20, 2019 02:32 UTC