एनबीटी न्यूज, पलवलमंडी में अनाज बेचकर पैदल घर जा रहे युवक पर 3 युवकों ने लाठी-डंडों व चाकू से हमला कर दिया। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हवलदार राजबीर सिंह ने बताया कि गांव बड़ोली निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज कराई है कि 17 अप्रैल को वह गांव में लगी मंडी में अनाज बेचने गया था। अनाज बेचकर राहुल वापस पैदल आ रहा था। रास्ते में गांव के ही होशियार से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान होशियार व उसके साथी योगी व करण ने राहुल पर लाठी-डंडों व चाकू से हमला कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source: Navbharat Times April 20, 2019 02:31 UTC