एनबीटी न्यूज, फरीदाबादभूपानी स्थित वसुंधरा में सतयुग दर्शन ट्रस्ट की ओर से मानवता-फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। यहां बच्चों को शास्त्रों के अध्ययन के बारे में बताया गया। बच्चों में परमार्थ का भाव भरने के लिए उन्हें नीति अनुसार हवन करने की विधि, युक्ति आदि समझा कर, प्रयोगात्मक रूप से हवन कराया गया।
Source: Navbharat Times January 01, 2020 02:03 UTC