जिंदगी के संघर्ष में उस पल को कैसे पहचानें, जब वक्त इशारा करता है कि अब खुद को बदल डालोपरिवार के बुजुर्ग हर बच्चे को सिखाते हैं पसंद, खूबी, पेशा, दक्षता और जिम्मेदारी देने वाली जीवन संस्कृति इकिगाईयह उत्साह, खुशियां, तरक्की, समृद्धि और उद्देश्य देने का नायाब फॉर्मूला हैDainik Bhaskar Dec 31, 2019, 04:35 PM ISTटोक्यो. यह सवाल आपसे कहता है कि अपनी पसंद काे पहचानो और उसके अनुसार काम करो। उदाहरण के लिए किसी को खुद से सवाल करने पर जवाब मिले कि मुझे खेलना पसंद है, तो कोशिश करें कि रोज खेल को कुछ वक्त जरूर दें। क्योंकि शौक आपको उत्साह, खुशियों से भर देता है। मैं अच्छा किस काम में हूं? इसका जवाब देकर आप अपनी ताकत जान सकते हैं। इसी मुताबिक आपको पेशा चुनना चाहिए। अगर पेशा अपनी खूबी अनुसार नहीं है तो आप काम तो कर लेंगे, लेकिन हो सकता है खालीपन का अहसास बना रहे। क्योेंकि पेशा आपको पहचान और तरक्की देता है। अपने पेशे में मैं कितना दक्ष हूं? यह सवाल बताता है कि कार्यक्षेत्र के लिए कौन सी विशेषज्ञता हासिल करनी है। इसी दक्षता के आधार पर आपकी आय बढ़ती है। बिना दक्षता के आप काम तो कर लेंगे, लेकिन कॅरिअर में अिनश्चितता बनी रहेगी। क्योंकि दक्षता सफलता, समृद्धि और संतुष्टि देती है। मुझसे लाेगों की अपेक्षाएं क्या हैं? यह सवाल परिवार, समाज और संपूर्ण परिवेश के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास कराता है। यह जीवन का उद्देश्य देता हैै, जिसके बिना आप सुविधाओं का लाभ तो ले सकते हैं, लेकिन सुख और शांति मिलना मुश्किल है। क्योंकि उद्देश्य आपको जीवन में संपूर्णता देता है।खुद को री-इनवेंट कैसे करें, ये जानने 6 लाख लोग हर साल ओकिनावा आते हैं
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 02:03 UTC