dating apps talking topics: जानें, डेटिंग ऐप्स में सबसे ज्यादा होती रही किसकी बात - generation z users are talking about climate control on dating apps - News Summed Up

dating apps talking topics: जानें, डेटिंग ऐप्स में सबसे ज्यादा होती रही किसकी बात - generation z users are talking about climate control on dating apps


जेनरेशन Z (साल 1995 से 2019 के बीच पैदा हुए) के कई टीनेजर्स अक्सर कहते हैं कि क्लाइमेट चेंज (पर्यावरण में हो रहे बदलाव) उनकी पीढ़ी का सबसे अहम मुद्दा है। वे न केवल इसको लेकर आवाज उठा रहे हैं, बल्कि डेटिंग ऐप्स पर भी इसकी लगातार चर्चा कर रहे हैं। पॉप्युलर डेटिंग ऐप टिंडर ( Tinder ) ने जेनरेशन Z पर फोकस करते हुए इयर-इन-रिव्यू रिपोर्ट रिलीज की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटिंग ऐप पर जेनरेशन जेड यूजर्स के बीच 'क्लाइमेट चेंज', 'एनवायरमेंट' और 'सोशल जस्टिस' जैसे मुहावरे सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैं। साल 2019 में टिंडर के यूजर्स में जेनरेशन जेड यूजर्स की बड़ी हिस्सेदारी रही।डेलॉयट की 2018 की एक रिपोर्ट में भी ऐसे ही मिलते-जुलते रुझान आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 77 फीसदी जेनरेशन जेड टीनेजर्स की सोशल एक्टिविज्म को लेकर प्राथमिकता इस स्तर की थी कि वे ऐसे ऑर्गेनाइजेशंस में काम करेंगे, जिनकी वैल्यू उनसे मेल खाती हो और उनका यह दृष्टिकोण केवल उनकी प्रोफेशनल लाइफ तक सीमित नहीं है। जेनरेशन जेड यूजर्स चाहते हैं कि उनके रोमांटिक पार्टनर्स का जुड़ाव सामाजिक कार्यों में हो।टिंडर रिपोर्ट में कहा गया है कि जेनरेशन जेड टीनेजर्स अपने काम या मिशन का जिक्र करना पसंद करते हैं। वहीं, मिलेनियल्स कहीं तीन गुना ज्यादा ट्रेवल का जिक्र करते हैं। बिजनस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी दूसरे जेनरेशन के मुकाबले मिलेनियल्स कहीं ज्यादा पैसा ट्रेवल पर खर्च करते हैं। साथ ही, जहां जेनरेशन जेड टीनेजर्स इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी वैल्यू एंप्लॉयर से मेल खाती हो। वहीं, मिलेनियल्स का फोकस इस बात पर रहता है कि उनकी सैलरी बेसिक एक्सपेंसेज और वैकेशंस को कवर करे।न्यूज वेबसाइट इनसाइडहुक की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलेनियल्स के बीच टॉप ट्रेडिंग टर्म में 'रियल', 'लिट', 'स्टैन' और 'टी' रहे। 2018 के बिजनेस इनसाइडर सर्वे में यह बात सामने आई कि मिलेनियल्स के मुकाबले जेनरेशन जेड यूजर्स कहीं ज्यादा सोशल जस्टिसमाइंडेड रहे।


Source: Navbharat Times December 31, 2019 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */