केंद्रीय मंत्री से उलझे मनीष सिसोदिया, ट्विटर पर दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री को बताया कम अनुभवी तो मिला यह जवाब - News Summed Up

केंद्रीय मंत्री से उलझे मनीष सिसोदिया, ट्विटर पर दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री को बताया कम अनुभवी तो मिला यह जवाब


खास बातें मनीष सिसोदिया और हरदीप पुरी के बीच बहस दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने पर बहस दोनोंं नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर साधा निशानासोशल मीडिया साइट ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीच दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने को लेकर जमकर बहस हुई. डीडीए की वेबसाइट पर लिखा- नहीं, या न तो अनधिकृत कालोनियों का और न ही वहाँ निर्मित क्षेत्र का नियमितिकरण है. सर आप अपनी वेबसाइट पर कह रहे हैं कि ' यह अवैध कालोनियां या उनकी सम्पत्तियों का नियमितिकरण नहीं है' ये बात सच है या झूठ. मेरा आपसे सीधा सा सवाल है - क्या दिल्ली की unauthorized colonies और उनके मकान नियमित हो रहे हैं या नहीं? अब आप कह रहे हैं कि अवैध कालोनियां नियमित नहीं की जा रही हैं!!


Source: NDTV December 31, 2019 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */