dark neck home remedies: Dark Neck से परेशान हैं तो अपनाएं ये Home Remedies - dark neck home remedies - News Summed Up

dark neck home remedies: Dark Neck से परेशान हैं तो अपनाएं ये Home Remedies - dark neck home remedies


बात जब अपनी सुंदरता का खयाल रखने की आती है तो हम लोग आमतौर पर अपने चेहरे की ही सुंदरता तक सीमित रह जाते हैं। जबकि नेक या गर्दन का कालापन हमारे लुक को पूरी तरह बर्बाद कर सकता है। इसलिए जब भी कभी फेसपैक लगाएं या चेहरे की सुंदरता के लिए आइस, टी बैग या एलोवेरा जेल मसाज जैसे किसी भी नुस्खो को अप्लाई करें तो केवल चेहरे तक नहीं बल्कि पूरे नेक और थ्रोट को कवर करते हुए इसे अप्लाई करें। ताकि आपकी रंगत निखरी रहे...गर्दन और चेहरे पर आलू का पेस्ट लगाकर आप अपनी त्वचा की रंगत ना केवल निखार सकती हैं बल्कि स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को भी खत्म कर सकती हैं। इसके लिए आप आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें। अब इस कसे हुए आलू को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से 10 मिनट तक रगड़ें और फिर 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से चेहरा साफ करके अपनी पसंदीदा क्रीम लगा लें। कुछ ही दिनों में आपको निखार खुद महसूस होगा।गर्दन और चेहरे का कालापन दूर करने के लिए आप बेसन, शहद, गुलाबजल मिलाकर पैक बना लें और इस पैक को अच्छी तरह पतली परत बनाने हुए पूरे एरिया पर लगा लें। करीब 20 मिनट लगा रहने देने के बाद आप इस पर गुलाबजल में कॉटन भिगोकर इस पर हल्के हाथ से अप्लाई करें और फिर सॉफ्ट होने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें। चेहरे को ताजे पानी से धुलें और अपनी पसंद का मॉइश्चराइजर लगा लें। एक सप्ताह के अंदर आप फर्क देख पाएंगी।


Source: Navbharat Times November 05, 2019 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */