शाओमी ने चाइना में आयोजित लॉन्च इवेंट में आज मंगलवार को कई बड़े डिवाइस लॉन्च किए हैं। शाओमी ने नए Mi Watch से लेकर Xiaomi CC9 Pro तक लॉन्च किए हैं। हालांकि, बाकी स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी के अलावा शाओमी ने दो एयर कंडिशनर भी लॉन्च किए हैं। शाओमी ने इसी इवेंट में इंटरनेट एयर कंडिशनर और इंटरनेट वर्टिकल एयर कंडिशनर लॉन्च किए हैं।शाओमी की ओर से लॉन्च किए गए नए एयर कंडिशनर में बेहतरीन कूलिंग करने के साथ-साथ पावर सेविंग पर भी जोर दिया गया है। शाओमी के दोनों नए एयर कंडिशनर्स में फुल डीसी फ्रीक्वेंसी कन्वर्जन टेक्नॉलजी दी गई है, जिससे यह बहुत कम पावर इस्तेमाल करता है। दोनों ही डिवाइसेज को शाओमी ने बेसिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया है और इन्हें एक ही वाइट कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है।शाओमी ने नए एसी में मिनी डिस्प्ले भी दिया है और इसके अलावा इन्हें साइलेंट डिजाइन वाला कंडिशनर बनाया गया है। साथ ही दोनों नए एयर कंडिशनर ऑटोमैटिक क्लीनिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करते हैं और ये इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइसेज हैं। इसका मतलब है कि यूजर्स को इन डिवाइसेजा का पूरा कंट्रोल बाकी IoT डिवाइसेज की मदद से मिल सकता है। शाओमी पहले ही ऐसे डिवाइसेज पर फोकस करता रहा है, जो IoT से जुड़ सकें और ये एसी भी इसका हिस्सा हैं।नए एयर कंडिशनर्स की कीमत की बात करें तो अलग-अलग हॉर्सपावर मॉडल्स के हिसाब से इसे अलग-अलग कीमत पर लॉन्च किया गया है। हैंगिंग हाउस मॉडल के दो वेरियंट 1HP और 1.5HP लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमत क्रम से 2299 युआन (करीब 23 हजार रुपये) और 2499 युआन (करीब 25 हजार रुपये) रखी गई है। इसके अलावा वर्टिकल एयर कंडिशनर मॉडल के दो वेरियंट 2HP और 3HP लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमत क्रम से 4499 युआन (करीब 45 हजार रुपये) और 5499 युआन (करीब 55 हजार रुपये) रखी गई है।
Source: Navbharat Times November 05, 2019 12:00 UTC