chinese economy loose momentum: डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने से पहले ही खस्ताहाल दौर में थी चीन की अर्थव्यवस्था - china’s economy lost momentum even ahead of trump’s new tariffs - News Summed Up

chinese economy loose momentum: डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने से पहले ही खस्ताहाल दौर में थी चीन की अर्थव्यवस्था - china’s economy lost momentum even ahead of trump’s new tariffs


अमेरिका से ट्रेड वॉर के चलते भले ही चीन की इकॉनमी के कमजोर पड़ने की बात कही जा रही हो, लेकिन यह अप्रैल में ही अपनी चमक खोती हुई दिखी थी। अप्रैल महीने में चीन का औद्योगिक उत्पादन, रिटेल सेल्स और निवेश अर्थशास्त्रियों के अनुमान के मुकाबले खासा कम रहा। भले ही सरकार ने निवेश के लिए तमाम प्रयास किए हों, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 2004 के बाद से अपने निचले स्तर पर है।क्रेडिट ग्रोथ कम होने और उपभोग में कमी के साथ ही ग्लोबल इकॉनमी कमजोर होने से चीन की विकास की गति ऐसे समय में प्रभावित हुई है, जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह चीनी उत्पादों पर 25 पर्सेंट टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया था। यही नहीं अब भी इस बात की आशंका है कि अमेरिका की ओर से चीनी उत्पादों पर टैक्स को और बढ़ाया जा सकता है।इकॉनमिस्ट के सर्वे के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से 2020 तक जीडीपी ग्रोथ को दोहरे अंकों में ले जाने का ऐलान किया था। लेकिन, अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते उसकी यह कोशिश धराशायी हो सकती है। 2019 में चीन की जीडीपी ग्रोथ 0.3 फीसदी तक कम हो सकती है। अमेरिका ने फिलहाल चीन से 200 अरब डॉलर तक के आयात पर टैरिफ में इजाफा किया है।पोल के मुताबिक यदि अमेरिका की ओर से चीनी उत्पादों के आयात पर टैरिफ में इजाफे के दायरे को बढ़ाया जाता है तो फिर उसकी जीडीपी ग्रोथ 0.6 पर्सेंट तक गिर सकती है।


Source: Navbharat Times May 15, 2019 16:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */