Ramesh Kumar: 1107 करोड़ की संपत्ति, रमेश कुमार सबसे अमीर उम्मीदवार, बिहार से निर्दलीय लड़ रहे चुनाव - independent ramesh kumar richest candidate lok sabha polls 2019 - News Summed Up

Ramesh Kumar: 1107 करोड़ की संपत्ति, रमेश कुमार सबसे अमीर उम्मीदवार, बिहार से निर्दलीय लड़ रहे चुनाव - independent ramesh kumar richest candidate lok sabha polls 2019


नाम पार्टी लोकसभा सीट संपत्ति (करोड़) रमेश कुमार निर्दलीय पाटलिपुत्र (बिहार) 1107 कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी कांग्रेस चेवेल्ला (तेलंगाना) 895 नकुल नाथ कांग्रेस छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) 660 ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस मध्यप्रदेश (गुना) 374 वसंत कुमार कांग्रेस तमिलनाडु (कन्याकुमारी) 332.27चुनाव के दौरान कई उम्मीदवार विभिन्न वजहों से चर्चा में रहते हैं। कुछ अपने व्यक्तित्व को लेकर, कुछ बयानों तो कुछ अपनी रईसी की वजह से। ऐसे ही एक उम्मीदवार हैं रमेश कुमार शर्मा। जो 1,107 करोड़ रुपये से ऊपर की घोषित संपत्ति के साथ लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार बन गए हैं। रमेश बिहार की पाटलिपुत्र सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राम कृपाल यादव और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से है।सबसे अमीर उम्मीदवार शर्मा कहते हैं कि उनकी सीधी लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके झूठे वादों से है। वह अपनी जीत को पक्का मानते हुए कहते हैं कि अगर सामने अमित शाह भी होंगे तो हार जाएंगे। अपनी रैलियों में मोदी पर हमला बोलते हुए वह कहते हैं, 'नोटबंदी से मोदी ने लोगों का पैसा उनसे छीन लिया। देशभर में क्राइम हो रहा है और ये लोग देश को लूटने में लगे हैं। मैं यह चुनाव मोदी जुमलेबाज के खिलाफ लड़ रहा हूं।'63 साल के रमेश चार्टर्ड इंजिनियर हैं। दाखिल हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 9 गाड़ियां हैं। इसमें वॉक्सवैगन, होंडा आदि की कारें शामिल हैं। शर्मा के पास 1100 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें 7.08 करोड़ की चल संपत्ति शामिल है।लोकसभा चुनाव 2019 के टॉप 5 अमीर उम्मीदवारों में शर्मा अकेले निर्दलीय हैं। बाकी चारों रईस उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के हैं। उनके नाम कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, नकुल नाथ, वसंत कुमार एच, ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।दूसरे नंबर पर कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं। वह तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी संपत्ति कुल 895 करोड़ की संपत्ति है। इसमें 8,56,38,18,770 की चल और 38,63,60,400 की अचल संपत्ति शामिल है।


Source: Navbharat Times May 15, 2019 16:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */