राज्य सरकार ने केंद्रीय टीम को सौंपी रिपोर्ट, चक्रवात फणि से ओडिशा को 12000 करोड़ का नुकसानभुवनेश्वर, जेएनएन। पुरी समुद्र तट से तीन मई को टकराए चक्रवात फणि के तांडव से कुल 11942.68 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। तूफान से नुकसान का जायजा लेने आई केंद्रीय टीम को राज्य सरकार ने प्राथमिक आकलन रिपोर्ट बुधवार को सौंपी। इस रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। राज्य सरकार ने केंद्रीय टीम से उक्त सहायता राशि प्रदान करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।केंद्रीय टीम ने लिया जायजाकेंद्रीय गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक भरद्वाज के नेतृत्व में तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा आई टीम ने दो दिन पुरी, कटक, खुर्दा जिलों का दौरा कर नुकसान का आकलन करने के बाद बुधवार को राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद पाढ़ी, विशेष राहत आयुक्त विष्णुपद सेठी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।घर-घर किया जाएगा सर्वेइसमें बिजली, टेलीकॉम सेवा आदि के साथ प्रभावित इलाके के लोगों की जीविका उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रकार का सहयोग केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाने का आश्वासन टीम ने दिया है। विशेष राहत आयुक्त विष्णुपद सेठी ने कहा कि 15 मई के बाद से घर-घर का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद वास्तविक नुकसान का आकलन हो पाएगा। महीने के अंत तक नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को दे दी जाएगी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Dhyanendra Singh
Source: Dainik Jagran May 15, 2019 16:30 UTC