bride refused to marry: जयमाल के समय दुल्हन का शादी से इनकार, बोली- गांव के लड़के से प्यार, उसी से करूंगी शादी - bride refused to marry before jaymal says she loves someone else and will marry only wi - News Summed Up

bride refused to marry: जयमाल के समय दुल्हन का शादी से इनकार, बोली- गांव के लड़के से प्यार, उसी से करूंगी शादी - bride refused to marry before jaymal says she loves someone else and will marry only wi


यूपी में इटावा जिले में थाना चौबिया क्षेत्र के राहिन गांव में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दुल्हन ने दूल्हे से शादी से साफ इनकार कर दिया। इतना नहीं, दुल्हन ने गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध होने और उसी से शादी करने करने की जिद पकड़ ली। इससे विवाद और बढ़ गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने लड़की और लड़के को कोर्ट मैरेज करने की सलाह दी।जानकारी के मुताबिक शनिवार को राहिन गांव का एक परिवार शादी के कार्यक्रम में धूमधाम से जुटा था। बारात भी तय समय पर पहुंचा और रस्म की शुरुआत हुई। जयमाल के लिए सहेलियों के साथ दुल्हन मंच पर भी आ गई। पर, जब जयमाल दूल्हे के गले में डालने के लिए कहा गया तो दुल्हन ने साफ मना कर दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया।रिश्तेदार और सहेलियों ने तुरंत दुल्हन को मंच के पीछे ले जाकर उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान दुल्हन ने बताया कि वह गांव के ही किसी और लड़के से प्रेम करती है और वह उसी से शादी करेगी। यह जानकारी मिलते ही दूल्हे पक्ष के लोग नाराज हो गए। विवाद बढ़ता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी भी तरह से समझाकर शांत कराया।पुलिस की पूछताछ में भी लड़की गांव के लड़के से ही विवाह करने को लेकर अड़ी रही। इसके बाद पुलिस ने उससे कहा कि तुम दोनों बालिग हो और ऐसे में चाहो तो कोर्ट मैरेज कर सकते हो। बाद में बारात बैरंग वापस लौट गई।


Source: Navbharat Times April 21, 2019 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */