#BREAKING Toll in Sri Lanka blasts rises to 156, including 35 foreigners: police https://t.co/WUMt3qtLIt — AFP news agency (@AFP) 1555832883000कोलंबो के कोचिकाडे में चर्च के बाहर धमाके बाद तैनात सुरक्षाकर्मी।Easter Sunday bomb blasts in churches & hotels, killing many innocent people seems to be a well coordinated attempt… https://t.co/h0xLTRRuCw — Mangala Samaraweera (@MangalaLK) 1555823943000Colombo - I am in constant touch with Indian High Commissioner in Colombo. We are keeping a close watch on the situation. @IndiainSL — Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 1555823655000एक के बाद एक लगातार 8 धमाकों से पूरा श्रीलंका दहल गया है। रविवार सुबह को हुए इन धमाकों में 3 चर्च और 3 फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया है। वहीं सातवां और आठवां धमाका दोपहर को हुआ। न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि धमाकों में कम से कम 158 लोग मारे गए हैं, जबकि 400 के आसपास घायल हैं। मरने वाले लोंगों में 35 लोग विदेशी हैं। पहला धमाका कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च और दूसरा धमाका राजधानी के बाहर नेगोम्बो कस्बे के सेबेस्टियन चर्च में हुआ। वहीं तीसरा धमाका पूर्वी शहर बाट्टिकालोआ के चर्च में हुआ। इसके अलावा जिन होटलों को निशाना बनाया गया है, उनमें द शांगरीला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी शामिल हैं। वहीं सातवां धमका कोलंबो के देहीवाला होटल के सामने हुआ है। आठवां धमाका भी कोलंबो में ही हुआ है।कोलंबो नैशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉक्टर समिंडी समाराकून का कहना है कि करीब 280 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी एएफपी का कहना है कि मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या कोलंबो में है, जहां 4 फाइव स्टोर होटल और एक चर्च को निशाना बनाया गया है। बम धमाके के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने सुरक्षा समिति की आपातकालीन बैठक बुलाई है।यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। नेगोम्बो के सेबेस्टियन चर्च ने एक फेसबुक पोस्टर लिखा, 'हमारे चर्च में एक बम धमाका हुआ है। कृपया आइए और हमारी मदद कीजिए।'श्री लंका राष्ट्रपति के राष्ट्रपति मैथरीपाला सिरीसेना ने कहा कि वह हमले की खबर के बाद से सदमे में हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं वहां के वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने अपनी ट्वीटर पर लिखा, 'हमले में कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। यह हमला पूरी तैयारी के साथ किया गया, ताकि हत्या कर अराजकता फैलाई जा सके।' कोलंबो में धमाके की खबर के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोलंबो में भारतीय हाई कमीशनर के लगातार सम्पर्क में हूं। हम स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं।
Source: Navbharat Times April 21, 2019 04:40 UTC