World cup 2019 News In Hindi : Virat Kohli: India vs Pakistan, Team India Captain Virat Kohli to hit 11,000 ODI, Breaks Sachin Tendulkar's record - News Summed Up

World cup 2019 News In Hindi : Virat Kohli: India vs Pakistan, Team India Captain Virat Kohli to hit 11,000 ODI, Breaks Sachin Tendulkar's record


Dainik Bhaskar Jun 16, 2019, 06:23 PM ISTसचिन तेंदुलकर ने 284 मैच में 11 हजार रन बनाए, कोहली ने 230 मैच में यह उपलब्धि हासिल कीसचिन, कोहली के अलावा 7 और बल्लेबाजों ने वनडे में 11 हजार रन बनाए हैं, इस लिस्ट में गांगुली भी शामिलरोहित पाक के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीयखेल डेस्क. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। कोहली ने 57 रन बनाते ही वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 230 मैच खेले। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 284 मैच में 11 हजार रन पूरे किए थे।कोहली, सचिन के अलावा 7 और बल्लेबाजों ने वनडे में 11 हजार रन बनाए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 295, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 298 मैच में 11 हजार रन पूरे किए थे।खिलाड़ी देश मैच पारी 11 हजार वां रन किसके खिलाफ विराट कोहली भारत 230 222 पाकिस्तान सचिन तेंदुलकर भारत 284 276 इंग्लैंड रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 295 286 भारत सौरव गांगुली भारत 298 288 इंग्लैंड जैक कैलिस द.अफ्रीका 307 293 पाकिस्तान कुमार संगकारा श्रीलंका 340 318 बांग्लादेश इंजमाम उल हक पाकिस्तान 349 324 इंग्लैंड सनथ जयसूर्या श्रीलंका 363 354 नीदरलैंड महेला जयवर्धने श्रीलंका 394 368 ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहितरोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 140 रन की पारी खेली। वे पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने एशिया कप 2018 में 111 रन की पारी खेली थी।रोहित ने लगातार पांचवें मैच में 50+ स्कोर बनाया। इस वर्ल्ड कप में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक भी लगाया था।


Source: Dainik Bhaskar June 16, 2019 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */