India Vs Pakistan: Abhinandan वाले ऐड का जवाब देने पर Harsh Goenka पर बरसे Ali Fazalनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Ali Fazal ने RPG Enterprise के चेयरमैन Harsh Goenka पर भारत के असली हीरो Abhinandan का पक्ष लेने के लिए नसीहत दी हैl गौरतलब है कि हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर एक ऐड साझा की हैl जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बातें कही गयी हैl खास बात यह है कि इस ऐड के माध्यम से पाकिस्तान में बने भारत के हीरो अभिनंदन के ऐड का उत्तर दिया गया हैंlअली फजल ने हर्ष गोयनका को नसीहत देते हुए लिखा है,’यह कितना विचित्र और निराश करने वाला है कि हमें खेल का लाभ लेने के लिए ऐसे विज्ञापनों का सहारा लेना पड़ता हैंl हम एक महान देश हैंl हम अच्छा कर सकते है, यह वह तरीका नहीं हैंl’Such a weird and sad state we have to make such ads to pierce through households exploiting sport.. to get what? We are a great country period. We can be better . We need to retaliate! pic.twitter.com/BQcLxyQPvH— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 11, 2019हर्ष गोयनका ने उस ऐड को भी शेयर किया था और लिखा था,’भारत और पाकिस्तान के खेल के पहले पाकिस्तान द्वारा भारत के हीरो अभिनंदन का मजाक उड़ाने वाला ऐड बनाना शर्मनाक हैंl हमें इसका उत्तर देना चाहिएl’ उसपर अली फजल ने तो नहीं लेकिन फिल्म और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर ने समर्थन करते हुए लिखा था,’अपना टाइम आएगाl’लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar
Source: Dainik Jagran June 16, 2019 11:17 UTC