Happy Father's Day 2019: Big B, Varun Dhawan, Salman, SRK, Sara ali khan के अलावा इन कलाकारों ने दी बधाई - News Summed Up

Happy Father's Day 2019: Big B, Varun Dhawan, Salman, SRK, Sara ali khan के अलावा इन कलाकारों ने दी बधाई


Happy Father's Day 2019: Big B, Varun Dhawan, Salman, SRK, Sara ali khan के अलावा इन कलाकारों ने दी बधाईनई दिल्ली, जेएनएनl कई फिल्म अभिनेताओं ने रविवार को इंटरनेशनल फादर्स डे मनाया हैंl इनमें Amitabh Bachchan, Varun Dhawan, Ranveer Singh, Shah Rukh Khan, Sara ali khan, Salman Khan, karan Johar जैसे नाम शामिल हैंl इन कलाकारों ने अपने पिता को इंटरनेशनल फादर्स डे की बधाई भी यादगार अंदाज में दी हैंlअमिताभ बच्चन ने ट्विट्टर पर बेटी श्वेता नंदा के साथ फोटो शेयर किया है और उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि उनके लिए हर दिन फादर्स डे होता हैंl इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह आज वह काम कर रहे हैं और उनके लिए जलसा के बाहर प्रशंसकों से मिलना मुश्किल लग रहा हैं लेकिन वह प्रयत्न करेंगेl इसके साथ ही उन्होंने बेटी को आशीर्वाद भी दिया हैंlT 3197 -ये #FathersDay क्या होता है, मेरी तो समझ में नहीं आया । मेरे लिए तो हर दिन Fathers Day होता है । लेकिन @avigowarikar ने ये तस्वीर लेके दाल दी है, तो मैं उसे स्वीकारता हूँ, धयवाद ! !🙏🙏 pic.twitter.com/b7DHaNvQtk — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 16, 2019सलमान खान ने अपने दोनों भाइयों सुहैल खान और अरबाज खान के साथ पिता सलीम खान का फोटो शेयर किया है और इसके साथ हम साथ-साथ है का संदेश दिया हैंlसनी देओल ने भी पिता के साथ एक प्यारी फोटो साझा की हैंlशाहरुख़ खान ने बेटे आर्यन खान के साथ फादर्स डे की बधाई दी हैं और उन्होंने इसके साथ भारत और पाकिस्तान के मैच का लुत्फ़ उठाने का इशारों में संदेश भी दियाlवही सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान को फादर्स डे पर बधाई देते हुए एक भावुक संदेश लिखा हैंl जिसमें उन्होंने पिता सैफ अली खान का आभार भी व्यक्त किया हैंlसोनाक्षी सिन्हा ने भी पिता शत्रुघ्न सिन्हा को फादर्स डे की बधाई दी हैंlHappy Fathers day to my handsome papa and all the other papas, dads, abbus, dadas, babas, bapus out there ❤️ @ShatruganSinha pic.twitter.com/JgrPDfEQ2I — Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) June 16, 2019रकुल प्रीत सिंह ने भी पिता के साथ फोटो साझा कर उन्हें बधाई दी हैंlफादर्स डे के मौके पर पिता करण जोहर ने भी अपने पिता को याद कर भावुक संदेश लिखा हैंlवरुण धवन ने पिता डेविड धवन के साथ मस्ती करते हुए फोटो साझा कर फादर्स डे मनाया हैंlवही अनुष्का शर्मा ने भी पिता को फादर्स डे की बधाई दी हैंlयह भी पढ़ें: Femina Miss India 2019: विजेता Suman Rao की कहानी, उनकी कुछ तस्वीरों की जुबानी, देखेंइस प्रकार बॉलीवुड के इन कलाकारों ने अपने पिता को याद कर इस दिन को यादगार बना दियाlलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar


Source: Dainik Jagran June 16, 2019 10:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */