World Cup 2019 Ind vs Pak: भज्जी का बड़ा बयान, कहा पाक में नहीं है टीम इंडिया को हराने की हिम्मत! - News Summed Up

World Cup 2019 Ind vs Pak: भज्जी का बड़ा बयान, कहा पाक में नहीं है टीम इंडिया को हराने की हिम्मत!


World Cup 2019 Ind vs Pak: भज्जी का बड़ा बयान, कहा पाक में नहीं है टीम इंडिया को हराने की हिम्मत! नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं पर तनाव के बावजूद, ये दोनों टीमें 16 जून को इंग्लैंड में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को आमना सामने होगी। पुलवामा हमले के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगी। अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया ने अपनी चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को अब तक हर एक मुकाबले में मात दी है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि इस बार भी यही सिलसिला जारी रहेगा।यहां तक कि पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर का मानना है कि भारत बनाम पाकिस्तान से बड़ा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन को देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखता है। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में शुरुआत बेहद खराब रही। पहले मैच में ही वेस्टइंडीज ने पाक को 105 रन पर ऑलआउट कर दिया।वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। हरभजन ने एक कार्यक्रम में भारत-पाक मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पाकिस्तान में भारत को हराने की हिम्मत नहीं है। विराट कोहली की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान को हराना मुश्किल नहीं होगा। भज्जी ने कहा कि मीडिया भारत-पाक मैच को ज्यादा तवज्जो देती है लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला ज्यादा बड़ा होगा।हरभजन ने कहा, " भारतीय टीम में 11 मैच विनिंग खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान भारत को हरा सकती है। टीम इंडिया ज्यादा अनुभवी है और टीम में बड़े खिलाड़ी भी हैं।"इस कार्यक्रम में मिस्बाह उल हक भी मौजूद थे और उन्होंने भी माना कि पाकिस्तान के सामने भारत काफी मजबूत दिख रहा है। हालांकि, उन्होंने ये कहकर सबको आगाह किया कि मैच के दिन कुछ भी हो सकता है। मिस्बाह ने कहा, " भज्जी ने जो कुछ कहा वो सही है लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान एक खतरनाक टीम है। आप क्रिकेट में कुछ नहीं कह सकते। पाकिस्तान टीम कुछ भी करने की क्षमता रखती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने खराब खेला। भारतीय टीम के जीतने के मौका ज्यादा है। जैसा कि भज्जी ने कहा कि भारत और इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में फेवरेट टीमें हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में कुछ भी हो सकता है। 1990 के दौर में पाकिस्तान काफी मजबूत टीम थी लेकिन इसके बावजूद भारत आज तक पाकिस्तान से वर्ल्ड कप मैच नहीं हारा है।जल्द शुरू होने जा रहा है क्रिकेट क्विज कांटेस्ट जागरण एप्प पर। रोज जीत सकते है स्मार्ट फोन। आज से ही प्रैक्टिस शुरू करें। डाउनलोड करें जागरण एप्प।Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।वर्ल्ड कप से जुड़ी अन्य और रोचक खबरें आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Ruhee Parvez


Source: Dainik Jagran June 03, 2019 11:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */