Lg 8K OLED TV: LG begins preorder for world’s first 8k oled tv this week - दुनिया के पहले 8K OLED TV के लिए प्री-ऑर्डर शुरू, जानें कीमत और खूबियां - News Summed Up

Lg 8K OLED TV: LG begins preorder for world’s first 8k oled tv this week - दुनिया के पहले 8K OLED TV के लिए प्री-ऑर्डर शुरू, जानें कीमत और खूबियां


LG ने इस साल जनवरी में दुनिया के पहले 8k OLED टीवी का ऐलान किया था। OLED88Z9K नाम से पेश किए गए कंपनी के इस खास टीवी के लिए साउथ कोरिया में प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं।कंपनी का कहना है कि जुलाई से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी, जिसके बाद जल्द ही इसे नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में भी उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में यह कब तक उपलब्ध होगा फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।LG 88Z9 को सबसे पहले CES 2019 में पेश किया गया था, 88 इंच स्क्रीन के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला 8k OLED टीवी है। यह टीवी HDR और डॉल्बी विजन फॉर्मेट भी सपॉर्ट करता है। LG 88Z9 एक स्मार्ट टीवी भी है जो गूगल असिस्टेंट और ऐमजॉन ऐलेक्सा के सपॉर्ट से भी लैस है।कंपनी का यह अब तक का सबसे महंगा मॉडल होगा। इस टीवी मे अपस्केलिंग फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए 2k विडियो को 8k विडियो में कन्वर्ट किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें एक 80W बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया गया है।साउथ कोरिया में इसकी कीमत करीब 50 मिलियन वॉन (करीब 42,000 डॉलर यानी करीब 29 लाख रुपये) रखी जाएगी। वहीं प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को यह 20 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 40 मिलियन वॉन (23 लाख रुपये) में मिलेगा।हालांकि, 8K शार्पनेस के मामले में 4k से कई गुना ज्यादा है लेकिन इस रेजॉलूशन का आनंद लेने के लिए फिलहाल 8K कॉन्टेंट ज्यादा मौजूद नहीं है। पहली बार कमर्शली उपलब्ध होने के बाद यही समस्या 4k के साथ भी थी, लेकिन समय के साथ-साथ 4k कॉन्टेंट की भरमार हो गई।


Source: Navbharat Times June 03, 2019 11:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */