World Cup 2019: युवराज ने दी गुरु गैरी को चुनौती, कहा- अब पांच जून को आपसे सामना होगा - News Summed Up

World Cup 2019: युवराज ने दी गुरु गैरी को चुनौती, कहा- अब पांच जून को आपसे सामना होगा


नई दिल्ली, आइएएनएस। टीम इंडिया विश्व कप में अपना पहला मुकाबला पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। प्रसारणकर्ता स्टार स्पो‌र्ट्स ने एक विज्ञापन के जरिये इस मैच का रोमांच बढ़ा दिया है। ताजा विज्ञापन में दिख रहा है कि भारतीय प्रशंसक ने टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी क‌र्स्टन का शुक्रिया अदा किया है, जिनके मार्गदर्शन में भारत 2011 विश्व कप चैंपियन बना था। इसके साथ ही वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय प्रशंसक ने प्रोटियाज टीम को पांच जून के लिए खुली चुनौती भी दी है।पता हो कि टीम इंडिया ने दो अप्रैल 2011 को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को मात देकर खिताब जीता था। 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (91*) और गौतम गंभीर (97) ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। युवराज 2011 विश्व कप में टीम इंडिया के हीरो रहे थे। युवराज ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।युवी ने 45 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि दो अप्रैल 2011 ऐसी रात जो मैं कभी नहीं भूल सकता। उस रात को एक दक्षिण अफ्रीकी ने इसे संभव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। धन्यवाद गैरी और अब पांच जून को आपसे सामना होगा। युवराज ने भरोसा जताया कि 14 जुलाई को विराट कोहली लॉ‌र्ड्स के मैदान पर विश्व कप की ट्रॉफी हाथ में उठाएंगे। 2015 विश्व कप में जब भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला हुआ था तो ग्रुप चरण में धौनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इतिहास रचा था। उसने पहली बार विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sanjay Savern


Source: Dainik Jagran June 02, 2019 13:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */