जेएनएन, नई दिल्ली। दिल्ली में मानसून अगले 24 से 48 घंटे में पहुंच जाएगा। कई राज्यों में बारिश भी शुरू हो चुकी है, जिससे बीच-बीच में हो रही बुंदा-बांदी से लोगों को राहत मिली है। बारिश से दिल्लीवासियों को भी राहत मिली है। दिल्ली में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे और बीच-बीच में बारिश भी हुई। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है। अगले दो दिनों में इसके छा जाने की संभावना है। मौसम संबंधी वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार, मानसून आने के बाद भी आठ जुलाई को मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा।मानसून की अच्छी बारिश जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। मानसून की शुरुआत दिल्ली एनसीआर में कमजोर ही रहेगी। जम्मू-कश्मीर में जून महीने में सूखे जैसे हालात और लगभग पूरा महीना तापमान सामान्य से ऊपर रहने के बाद शाम में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी। दिनभर गर्मी और उमस ने परेशान किया और पसीना छूटता रहा, लेकिन शाम को कुछ देर झमाझम बारिश हुई तो सभी के चेहरे खिल उठे। शाम को घने बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलीं और बारिश शुरू हो गई।हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पांच जुलाई को मानसून के पूरे प्रदेश में पहुंचने की संभावना है। इसी तरह हरियाणा में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी। गुरुग्राम में सबसे अधिक 82 एमएम तो यमुनानगर में 68 एमएम पानी बरसा।उप्र में हल्की बारिश-बूंदाबांदी से उमस बढ़ीमौसम की बेरुखी के कारण भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इसे उमस और बढ़ गई। वहीं कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही के बीच खिली तेज धूप ने रुलाया। मौसम विभाग के अनुसार सूबे में शुक्रवार से मानूसन जोर पकड़ सकता है, जिससे सप्ताह के अंत में मौसम सुहाना होने के आसार हैं। राजधानी लखनऊ में जोरदार बारिश के बाद बुधवार को बादलों की आवाजाही लगी रही और कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ीं। उमस बढ़ गई।पंजाब के कई जिलों में हल्की बारिश, चली धूल भरी हवाएंपंजाब के कई जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव के चलते बादल छाए रहे। कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई। इससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जालंधर में अधिकतम तापमान 39.3 व न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया। वीरवार को पंजाब के कई जिलों में धूल भरी हवाओं के बीच बारिश हुई। इसके बाद पांच से नौ जुलाई तक बारिश के रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना जताई गई है।मप्र में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौतमध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश ने बड़ा नुकसान हुआ है। बुरहानपुर जिले में केले की फसल तबाह हो गई है। वहीं, पन्ना जिले में बुधवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई है।पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के पुरैना व ढैंसाही गांव में महिला-पुरुष सहित एक बालक आकाशीय बिजली की चपेट में आया। बुधवार शाम पांच बजे बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से पुरैना गांव में खेत में एक महिला भूरी बाई (26) पति ललजू व सोनू (15) पिता केशलाल की मौत हो गई। ढैंसाही गांव में निर्भय (30) पिता शंकर सिंह अपने घर के अंदर बैठा था, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसने दम तोड़ दिया।Posted By: Sanjeev Tiwari
Source: Dainik Jagran July 04, 2019 10:55 UTC