पाकिस्तान World Cup 2019 सेमीफाइनल को लेकर अब हो रहा है ट्रोल, क्रिकेट फैंस ने किए मजेदार कमेंट - News Summed Up

पाकिस्तान World Cup 2019 सेमीफाइनल को लेकर अब हो रहा है ट्रोल, क्रिकेट फैंस ने किए मजेदार कमेंट


पाकिस्तान World Cup 2019 सेमीफाइनल को लेकर अब हो रहा है ट्रोल, क्रिकेट फैंस ने किए मजेदार कमेंटनई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 में सेमीफाइनल ही होड़ से पाकिस्तान लगभग बाहर हो चुका है। पाक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए वो काम करना होगा जो असंभव ही नजर आता है। उसका अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। अब अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ पहले खेलते हुए 350 रन बनाने होंगे और फिर उसे 39 रन पर ऑल आउट करना होगा यानी 311 रन से हराना होगा। अब ये बात तो पूरी तरह से असंभव ही नजर आता है।अब आंकड़े पूरी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ ही है और उसका विश्व कप में सफर खत्म होता नजर आ रहा है ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से ट्रोल हो रही है। क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं।#PAKISTAN still trying to reach semifinals.... pic.twitter.com/s0o9LQYFun— Ashish Meghraj (@shivji111) July 3, 2019इस विश्व कप में अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर ली है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत व न्यूजीलैंड की टीम है। चौथी टीम के तौर पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम दावेदार है। अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में कोई करिश्मा ही पहुंचा सकता है। हालांकि सरफराज की टीम 1992 विश्व कप के इतिहास को दोहरा रही थी और कहा जा रहा था कि ये टीम करिश्मा कर सकती है, लेकिन उसका सफर लीग मुकाबलों तक ही थम गया।Posted By: Sanjay Savern


Source: Dainik Jagran July 04, 2019 10:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */