इसके साथ ही लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर वॉटर डिलीवरी (What is Water Birth Delivery) क्या होती है, कैसे की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिजेरियन और नॉमर्ल डिलीवरी के अलावा एक और विकल्प होता है, जो कम दर्द वाला होता है और बच्चे के लिए सेफ भी होता है. चलिए जानते हैं क्या है वाटर बर्थ, कैसे किया जाता है और इसके बारे में सबकुछ -क्या सिजेरियन डिलीवरी के बाद नार्मल डिलीवरी हो सकती है? क्या कहते हैं डॉक्टर्सइससे पहले एक नजर देख लेते हैं कल्कि की यह तस्वीर -क्या होती है वाटर बर्थ डिलीवरी, कैसे की जाती है, क्या हैं फायदे (What Is Water Birth Technique, Benefits, Risks)क्या है नॉर्मल बर्थ डिलीवरी (What Is Normal Birth Technique)आमतौर पर लोगों को प्रसव या डिलीवरी के दो ही तरीकों के बारे बारे में पता होता है. इसमें फर्क यह है कि दावा किया जाता है कि इस दौरान प्रसव पीड़ा कम होती है.
Source: NDTV February 13, 2020 11:26 UTC