श्रीजा श्याम बुधवार को लाइव बुलेटिन में थीं, तभी केरल सरकार के मीडिया अवॉर्ड्स 2019 की खबर आईउन्होंने कहा- मैं अपना नाम देखकर अचंभित रह गई, कुछ वक्त के लिए मुझे कुछ समझ नहीं आया और मैं रुक गईDainik Bhaskar Feb 13, 2020, 07:24 PM ISTकोच्चि. केरल की एक न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिलने से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, बुधवार को मलयालम चैनल में न्यूज एंकर और चीफ सब एडिटर श्रीजा श्याम की तरह बुलेटिन पढ़ रही थीं। इस दौरान वह उन लोगों के बारे में बता रही थीं, जिन्हें केरल सरकार के मीडिया अवॉर्ड्स 2019 के लिए चुना गया था। तभी श्रीजा को प्रॉम्पटर पर अपना नाम दिखा तो वो असमंजस में पड़ गईं और कुछ सेकंड के लिए स्पीचलेस हो गईं।उन्हें बेस्ट न्यूज एंकर अवॉर्ड के लिए चुना गया है। पूरे बुलेटिन के दौरान श्रीजा श्याम अपनी हंसी और खुशी को छिपाती नजर आईं। बाद में उन्होंने बताया कि मैं उस वक्त अचंभित रह गई थी। सामने न्यूज डेस्क पर सभी लोग मुझे देखकर हंस रहे थे। वाकई वह लम्हा मेरे लिए बहुत यादगार था।
Source: Dainik Bhaskar February 13, 2020 11:15 UTC